1,076 bytes added,
05:10, 25 दिसम्बर 2022 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गरिमा सक्सेना
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatGeet}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
आज सुबह से
गुड़िया का मुखड़ा
उदास है
गुड़िया, गुड़िया को सीने से
लिपटायी है
भींच रही मुठ्ठी अंदर से
घबरायी है
स्मृतियों ने
पहन लिया
डर का लिबास है
छुवन-छुवन का अंतर
उसको समझ आ रहा
बार-बार उनका घर आना
नहीं भा रहा
डर से दूर
कहाँ जाये
डर आसपास है
सोच रही है मम्मी को
सबकुछ बतला दूँ
एक चोट भीतर है
उसको भी दिखला दूँ
पर क्या बोले
इस घर में वह
बड़ा खास है
</poem>