Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधु शुक्ला |अनुवादक=२९ जनवरी १९६४...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मधु शुक्ला
|अनुवादक=२९ जनवरी १९६४
|संग्रह=
}}
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
विश्वासों की दरकी गागर,
अब किस घाट डुबोए ।
सोच रही धनिया किसके
काँधे सिर धरकर रोए ।

फुर्र हुए आशा के पंछी,
मौन हुईं सब डालें ।
लौट रहीं अनसुनी पुकारें,
पत्थर हुए शिवाले ।
तार -तार तन की चादर,
क्या धोए और निचोए ।

कभी बाढ़ से जूझे सपने,
और कभी सूखे से ।
लिये खरोंचें मौसम की,
दिन हुए बहुत रूखे से ।
बंजर रिश्तों में आख़िर,
कितने समझौते बोए ।

आगे कुआँ दुखों का,
पीछे चिन्ताओं की खाई ।
हुई न घर में शुभ - शकुनों की,
बरसों से पहुँनाई ।
दो पल के जीवन की खातिर
बोझ सदी के ढोए।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,616
edits