जो कराते मधुमिलन वे
पंथ सारे खो गये हैं
मत बहारों के मुझे
सपने दिखाओ
दीप सारे बुझ
चुके हैं मन्नतों के, आस्था हर प्रथा के
सिर्फ अब हैं तैर सकते
आँख में आँसू व्यथा के
तुम हृदय में अल्पनाएँ
मत सजाओ
पुण्य फल देगी कहाँ यह
प्रेम की यात्रा अधूरी
उम्र भर का शाप मत
हृद से लगाओ
अब नहीं मैं लौट पाऊँगा दुबारा
</poem>