1,330 bytes added,
15:51, 13 जनवरी 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=विनय प्रजापति 'नज़र'
}}
[[category: ग़ज़ल]]
<poem>
'''लेखन वर्ष: 2003
जबीने-माह पर गेसू की लहर याद आती है
वह गुलाबी ख़ुशरंग शामो-सहर याद आती है
जिसने हमें ज़िन्दगी का दीवाना कर दिया
वह उसकी क़ातिल तीरे-नज़र याद आती है
एक शाल में लिपटी बैठी रहती थी जब तुम
वह सर्दियों की गर्म दोपहर याद आती है
जिसे तुमने घर आके भी न पढ़ा मेरी आँखों में
वह फ़ुग़ाँ वह आहे-कम-असर याद आती है
बाइस नहीं खुलता तुम से बिछड़ जाने का
आज वह पहला प्यार वह उमर याद आती है
'''शब्दार्थ:
जबीने-माह पर: चाँद के चेहरे पर, फ़ुगाँ: दर्द भरा रुदन, बाइस: कारण
</poem>