733 bytes added,
01:25, 16 फ़रवरी 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार = शमशेर बहादुर सिंह
}}
<poem>
<pre>
साथ, सम, शांत;
स्वप्न - सी सुंदर;
सिर्फ़ दो ममियाँ।
कहाँ जगतीतल?
कहाँ नभ अमल?
कल? आज? कल?
नायकता की दो भवें
मिली; दो पलकें पीलीं;
स्थिर, सोईं।
वीतराग जीवन में गहरी
भूलों की
अधर-पंखुड़ियों-सी,
मौन, सुप्त।
सिर्फ़ दो ममियाँ।
हम, तुम।
(1939)
</pre>
</poem>