भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साथ, सम, शांत / शमशेर बहादुर सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साथ,  सम,   शांत;
स्वप्न - सी सुंदर;
सिर्फ़ दो ममियाँ।

कहाँ जगतीतल?
कहाँ नभ अमल?
कल? आज? कल?

नायकता की दो भवें
मिली; दो पलकें पीलीं;
स्थिर, सोईं।

वीतराग जीवन में गहरी
भूलों की
अधर-पंखुड़ियों-सी,
मौन, सुप्त।

सिर्फ़ दो ममियाँ।
हम, तुम।

(1939)