544 bytes added,
21:09, 1 मई 2009 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार= प्रमोद जोशी
}}
<poem>
एक छोटी लड़की ने
बार-बार
कई बार
मुझसे यह पूछा है
कि आप
अक्सर चुप क्यों हो जाते हैं
देखिए न-
मैं यह सफ़ेद फ़्राक
पहन कर आई हूँ
और इसमें यह
लाल फूल बना है
कितना सुन्दर लगता है।
</poem>