Last modified on 2 मई 2009, at 02:39

सफ़ेद फ्राक / प्रमोद जोशी


एक छोटी लड़की ने
बार-बार
कई बार
मुझसे यह पूछा है
कि आप
अक्सर चुप क्यों हो जाते हैं
देखिए न-
मैं यह सफ़ेद फ़्राक
पहन कर आई हूँ
और इसमें यह
लाल फूल बना है
कितना सुन्दर लगता है।