* [[या मुझे अफ़सर-ए-शाहाना बनाया होता / ज़फ़र ]]
* [[शब हाथ हमारे जो मय-ए-नाब न आई / ज़फ़र ]]
* [[जलाया आप हमने ज़ब्त कर कर आह-ए-सोज़ाँ को / ज़फ़र ]]
* [[इक दम में ज़र्ब-ए-नाला से पत्थर को तोड़ दूं / ज़फ़र ]]
* [[हवा में फिरते हो हिर्स-ओ-हूँ-हा के लिए / ज़फ़र ]]
* [[रात भर मुझको ग़म-ए-यार ने सोने न दिया/ ज़फ़र ]]
* [[डाले हुए गर्दन जो मेरा नामाबर आया / ज़फ़र ]]
* [[रखता है मुहब्बत दिल-ए-नाशाद तुम्हारी / ज़फ़र ]]
* [[दिल की मेहमाँ सारे खाली है / ज़फ़र ]]
* [[जिस जगह हम हों वहां गर तू न हो तो कुछ नहीं / ज़फ़र ]]
* [[कहीं मैं गुंचा हूँ वशूद से अपने खुद परीशां हूँ / ज़फ़र ]]
* [[होते-होते चश्म से आज अश्कबारी रह गई / ज़फ़र ]]
* [[हुए वाक़िफ़ न जो दुनिया के ग़म से वो ही अच्छे हैं / ज़फ़र ]]
* [[गरचे गर्क-ए-अश्क-तर है गिरिया की शिद्दत में शमा / ज़फ़र ]]
* [[न तो कुछ कुफ़्र है न दीं कुछ है / ज़फ़र ]]
* [[कब हुजूम-ए-ग़म से मेरी जान घबराती नहीं / ज़फ़र ]]
* [[उस निगाह-ए-मस्त के मस्तों की मस्ती और है / ज़फ़र ]]
* [[लाख चाहत को छिपाए कोई पर छिपती नहीं / ज़फ़र ]]
* [[हमारी चश्म रही अश्कबार बरसों तक / ज़फ़र ]]