Changes

आग पे / माधव कौशिक

1,165 bytes added, 16:34, 16 सितम्बर 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव क...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=माधव कौशिक
|संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव कौशिक
}}
<poem>आग पे किसका मकां रख के चला आया है
आदमीयद को कहां रख के चला आया है ।

पूरी बस्ती की निगाहों में हैं आंसू कितने
चांद आंखों में धुआं रख के चला आया है ।

अब तो मुजरमिल ही उसे समझेंगे दुनिया वाले
क्योंकि वो सच्चा बयां रख के चला आया है ।

रात तन्हा है मगर इतनी अकेली भी नहीं
कोई क़दमों के निशां रख के चला आया है ।

काम करता है तो करता है बड़े बेदिल से
क्या पता दिल को कहां रख के चला आया है ।
</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits