916 bytes added,
12:54, 17 अप्रैल 2010 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=जगन्नाथदास 'रत्नाकर'
|संग्रह=उद्धव-शतक / जगन्नाथदास 'रत्नाकर'
}}
{{KKCatKavitt}}
<poem>
सीत-घाम-भेद खेद-सहित लखाने सब
::भूले भाव भेदता-निषेधन बिधान के ।
कहै रतनाकर न ताप ब्रजबालनि के
::काली-मुख ज्वालना दवानल समान के ॥
पटकि पराने ज्ञान-गठरी तहाँ ही हम
::थमत बन्यौ न पास पहुँचि सिवान के ।
छाले परे पगनि अधर पर जाले परे
::कठिन कसाले परे लाले परे प्रान के ॥111॥
</poem>