Last modified on 6 नवम्बर 2007, at 16:56

सदस्य वार्ता:AMIT ARUN SAHU

Return to "AMIT ARUN SAHU" page.

नमस्कार अमित भाई,

आपका संदेश पढा़, आपके ईमेल पते पर भी एक आपको एक मेल भेजा है।

मुझे कनुप्रिया के सभी सर्गों की सिलसिलेवार सूची की आवश्यकता है। मेरे पास सभी सर्ग टाइप किये हुए पड़े हैं लेकिन पुस्तक ना उपलब्ध होने के कारण मुझे यह नहीं पता कि कौन स सर्ग पहले आता है और कौन सा बाद में। यदि आप सूची मुझे भेज सकें तो बहुत अच्छा होगा।

इस समय कविता कोश के सभी योगदानकर्ताओं का ध्यान रचनाओं को संकलित करने की ओर लगा है -सो कवियों के जीवन परिचय अभी संकलित नहीं हो पाये हैं। आशा है यह काम भी धीरे-धीरे आरम्भ हो जाएगा।

यह सही है कि कई रचनाकारों की एक भी रचना अभी कोश में नहीं है। इस पर भी काम जारी है।

हिन्दी/उर्दू की काव्य विधाओं और छंदो के बारे में जानकारी संकलित करने का काम मैनें शुरु तो किया था -परन्तु अभी काफ़ी काम बाकी है। जो काम हुआ है उसे आप यहाँ देख सकते हैं: हिन्दी काव्य छंद

कविता कोश का विकास इसी तरह धीरे-धीरे होता है। जब भी योगदानकर्ताओं के पास समय होता है -तभी वे कोश में काम कर पाते हैं।

शुभाकांक्षी

--Lalit Kumar ११:२६, ६ नवम्बर २००७ (UTC)