Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 11:12

सवाल / ब्रजेश कृष्ण

एक दिन मेरी बेटी ने
मुझसे पूछा कि
पापा, बम क्या होता है?
मैंने कहा कि
बम, अमरीका होता है

उसने दुबारा पूछा कि
पापा, अमरीका क्या होता है?
मैंने कहा-
अमरीका, बम होता है

वह खिल-खिल हँस दी
और मैं खुश हुआ कि
चलो, मैंने उसे बहला दिया है
तभी उसने कहा कि
पापा, ये दोनों क्या होते हैं?
मैं सन्नाटे में आ गया
और तय करने लगा
कि अभी इसके सामने
हिरोशिमा और नागासाकी के
नाम लूँ या न लूँ

यानी
गुज़रे हुए क्षण की
खिल-खिल हँसी
जो अभी तक उसके होंठों
और पारदर्शी आँखों में
बरक़रार थी-
रहने दूँ
या
मिटा दूँ।