Last modified on 17 अक्टूबर 2010, at 23:48

सूरज जनमा / केदारनाथ अग्रवाल

सूरज जन्मा,
सुबह हुई।

सूरज डूबा,
शाम हुई।

रात,
अँधेरे की
संगत में,
बुरी तरह
बदनाम हुई।

रचनाकाल: ०४-०१-१९७८