अंधेरे में लिपटा आदमी हिलता
तो यह एक घटना होती
वह हिला
फिर भी घटना नहीं हुई।
वह खड़ा होता
तो घटना होती
वह खड़ा हुआ
फिर भी घटना नहीं हुई।
वह चलता
तो ज़रूर एक घटना होती
वह चला भी
फिर भी कोई घटना नहीं हुई।
हिलना, खड़ा होना और चलना
मात्र क्रियाएं हों
तो कैसे होगी घटना?