अब्दुल्लाह 'जावेद'
- अश्क ढलते नहीं देखे जाते / अब्दुल्लाह 'जावेद'
- चाँदनी का रक़्स दरिया पर नहीं / अब्दुल्लाह 'जावेद'
- दुनिया ने जब डराया तो डरने में / अब्दुल्लाह 'जावेद'
- जानिब-ए-दर देखना अच्छा नहीं / अब्दुल्लाह 'जावेद'
- जो गुज़रता है गुज़र जाए जी / अब्दुल्लाह 'जावेद'
- कभी प्यारा कोई मंज़र लगेगा / अब्दुल्लाह 'जावेद'
- कोई रिश्ता न हो फिर भी रिश्ते / अब्दुल्लाह 'जावेद'
- लगे है आसमाँ जैसा नहीं है / अब्दुल्लाह 'जावेद'
- फूल के लायक़ फ़ज़ा रखनी ही / अब्दुल्लाह 'जावेद'
- समंदर पार आ बैठे मगर क्या / अब्दुल्लाह 'जावेद'
- याद यूँ होश गंवा बैठी है / अब्दुल्लाह 'जावेद'