Last modified on 31 मार्च 2019, at 02:34

आओ / जगदीश गुप्त

याद पिछली चाँदनी रातें करें आओ !
अनकहे स्वीकार सौगातें करें, आओ !
भोर होते ज़िन्दगी से जूझना होगा,
रात है, कुछ प्यार की बातें करें, आओ !