भादों की अँधेरी रात!
दिल दबा-सा जा रहा है,
कण्ठ भरता आ रहा है,
और, तिरती आ रही है आँख में बरसात!
चकित चितवन, चित्र-सा मन,
लीन प्राण, विलीन कम्पन,
एक भी साथी न संगी और झंझावात!
एक जो भी था सितारा,
नयन का, मन का सहारा,
घिर गया वह भी, घिरे जो घोर घन-संघात!
लो, लगी पड़ने झमाझम,
छा गया भव पर विभव-तम,
रो पड़े क्यों प्राण मेरे, याद कर क्या बात?
कौन है जो दे दिलासा,
सब तमाशा ही तमाशा;
आज अपने शूल पर हँसते सुमन के पात!