आयें दिन
जैसे भी आयें,
लायें दुख जैसे भी लायें।
वे सब मेरे पाहुन होंगे,
मैं उनका सत्कार करूँगा,
नवाचार से
उनका-अपना
लोकमुखी उद्धार करूँगा।
रचनाकाल: ०६-०७-१९७९
आयें दिन
जैसे भी आयें,
लायें दुख जैसे भी लायें।
वे सब मेरे पाहुन होंगे,
मैं उनका सत्कार करूँगा,
नवाचार से
उनका-अपना
लोकमुखी उद्धार करूँगा।
रचनाकाल: ०६-०७-१९७९