Last modified on 18 अक्टूबर 2010, at 22:21

आयें दिन / केदारनाथ अग्रवाल

आयें दिन
जैसे भी आयें,
लायें दुख जैसे भी लायें।

वे सब मेरे पाहुन होंगे,
मैं उनका सत्कार करूँगा,
नवाचार से
उनका-अपना
लोकमुखी उद्धार करूँगा।

रचनाकाल: ०६-०७-१९७९