Last modified on 20 अक्टूबर 2017, at 15:21

उच्चारण और भाव / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा

मैंने मरीना तेरेस्तवे शब्द का उच्चारण शायद गलत किया
बेटा बोल पड़ा- 'माँ, अंग्रेज़ी शब्दों के उच्चारण नहीं आते आपको
आप गाँव की-सी लगती हैं’
मैं जानती थी कि मेरा उच्चारण वैसा हो नहीं सकता
जैसा उसका है
क्योंकि अंग्रेज़ी मैंने मजबूरी में पढ़ी और देर से
कहीं मन में यह भाव भी रहा
कि यह अत्याचारियों की भाषा है

जबकि उसने शुरू से
इस भाव के साथ पढ़ी कि यह बड़े आदमियों की भाषा है
और उसे बनना है 'बड़ा आदमी’