Last modified on 23 जुलाई 2013, at 20:00

उसकी पेशानी पे बोसों के भरम बढ़ते रहे / 'महताब' हैदर नक़वी

उसकी पेशानी पे बोसों के भरम बढ़ते रहे
मेरे सीने पे इधर जंगल कोई उगता व गया
 
वो महब्बत भी तेरी थी, ये अदावत भी तेरी
दरमियाँ मैं था कि बस बेकार का मारा गया
 
उसकी आँखें, उसके लब, उसके बदन का हर ख़याल
दिन-ब-दिन इस ज़ेहन में उसका ख़लल बढ़ता गया
 
याद आते हैं मुझे वो शहर वो मंज़र सभी
रोशनी के रक़्स में सब कुछ मगर धुँधला गया
 
डूबते चेहरे, उदासी के बदन, बेरंग-ओ-नूर
ये बरस भी हिज्र का दामन बहुत फैला गया