Last modified on 30 मार्च 2019, at 23:28

एक प्रश्न / जगदीश गुप्त

यह हँसी-आँसू, उदासी-मुस्कराहट,
क्या सभी अवसान के आते पदों की क्षीण आहट ?
सामने है मौत की काली, खड़ी दीवार,
क्या इसी भय से उपजता हर हृदय में प्यार ?