Last modified on 11 नवम्बर 2011, at 10:58

कविता / विमलेश त्रिपाठी

जैसे एक लाल-पीली तितली
बैठ गई हो
कोरे काग़ज़ पर निर्भीक
याद दिला गई हो
बचपन के दिन