बारूदी अंधड़ जन्मा है,
फैला तम घनघोर।
डरा डरा-सा लगता गुलशन,
वाँच रहा चालीसा।
हर दंगे से रिश्ता इसका,
एक अदद छत्तीसा।
डटे पड़े हैं रात-रात भर,
जगे अमन की भोर।
केशर की क्यारी में उगती,
नफरत की कंडाली।
सम्बंधों की तुरपन फाड़ी,
बने रहे जंजाली।
पीट पीटकर सुजा दिये पर
कहाँ मानते ढोर?
कंकर, पत्थर औ' एसिड का,
खेला करते खेल।
सोने की चिड़िया घायल की,
लेकर लक्ष्य गुलेल।
घाट घाट का पानी पीकर,
बनते आदम खोर।