Last modified on 6 अगस्त 2022, at 18:11

कहाँ रहा है पेट / रामकुमार कृषक

कहाँ रहा है पेट
पट्टियाँ कितना और कसें
टँगी हुई आँखें अम्बर में
कितना और धँसे !

हड्डी - हड्डी देह
देह को ईंधन हुई
हवा
हाथों के पौरुख में ख़ाली
टूटा हुआ तवा,

हर तनाव भीतरला बाहर
उभरी हुई नसें !

मुट्ठी - भर
हो चला इरादा
गज पर गाज गिरी
घाटी घूम पहाड़ी चढ़ते
मुचिया रही धुरी,

कुछ ख़िज़ाब - सा भी तलाशतीं
भीगी हुई मसें !

21 सितम्बर 1975