Last modified on 19 सितम्बर 2008, at 23:52

काटते—काटते वन गया / जहीर कुरैशी

काटते—काटते वन गया
जिन्दगी से हरापन गया

सोच में भी प्रदूषण बढ़ा
इसलिए, शुद्ध चिंतन गया


मंजिलों पर बनीं मंजिलें
गाँव—शैली का आँगन गया

भाई बस्ते उठाने के बाद
नन्हें—मुन्नों से बचपन गया

हम अकेले खड़े रह गए
दोस्तों का समर्थन गया

रूप—यौवन न काम आ सके
इस तरह स्वास्थ्य का धन गया

हर समय दौड़ते —भागते
शहरी लोगों का जीवन गया.