Last modified on 17 अक्टूबर 2010, at 23:45

कुछ नहीं करता कोई / केदारनाथ अग्रवाल

कुछ नहीं करता कोई
और करते सब हैं कुछ न कुछ
किए-न-किए के बराबर।

कुछ नहीं जीते कोई
और जीते सब हैं कुछ-न-कुछ
जिए-न-जिए के बराबर।

कुछ नहीं होते कोई
और होते सब हैं कुछ-न-कुछ
हुए-न-हुए के बराबर।

रचनाकाल: १३-१०-१९६८