Last modified on 27 जून 2017, at 23:57

कैसा सूरज कैसा भोर / आभा पूर्वे

कैसा सूरज कैसा भोर
घना तमस है चारो ओर।

कैसा होगा नगर क्या कहूँ
गाँवों में जब ऐसा शोर।

हंसी अधर के कोनों में है
भीगे हैं आंखों के कोर ।

आंधी की गति मोड़ चलूं मैं
रहा कहाँ अब वैसा जोर।

देवस्थल के पीछे छुप कर
जमा हुआ है आदमखोर।

अनजाने है देश-डगर सब
बादल-बिजली भी घनघोर।

छितराए हैं कुसुम भाव के
रिश्ते की टूटी हैं डोर।