Last modified on 25 दिसम्बर 2011, at 01:53

खुरदुरे दिन / रमेश रंजक

ज़िन्दगी
पानी भरी छत-सी
टपकती ही रही
बचपन से
खुरदुरे दिन बाज़ आए नहीं
दंशन से

क्रम नहीं टूटे दुखों के
तोड़ कर हमको
गालियाँ देते रहे
हर एक मौसम को
किसी सरिता के किनारे
पड़े पाहन-से
जी रहे हैं बड़े बेमन से