Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 11:06

खेल / ब्रजेश कृष्ण

वे कहते हैं:
तुम्हारे सोचने से कुछ नहीं होगा
मैं कहता हूँ:
मैं जानता हूँ, मगर मैं सोचूँगा
वे कहते हैं:
तुम्हारे कहने से कुछ नहीं होगा
मैं कहता हूँ:
मैं जानता हूँ, मगर मैं कहूँगा
वे कहते हैं:
तुम्हारे लिखने या लड़ने से कुछ नहीं होगा
मैं कहता हूँ:
मैं यह भी जानता हूँ,
मगर मैं लिखूँगा और लडूँगा

मेरे और उनके बीच
बरसों से चल रहा यह खेल
महज़ खेल नहीं है
उनका यह कारगर
और पंसदीदा औज़ार है
धीरे-धीरे और नामालूम तरीके़ से
हत्या करने का

और मुझे अब भी पकड़ कर रखना है
हर हाल में
जो कुछ बचा है मेरे भीतर
रौंदे जाने के खि़लाफ़।