Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 11:34

घर से पहले घर / ब्रजेश कृष्ण

घर बनाते हुए
सामान की देखभाल के लिए मैंने रखा एक मजूर

उसने वहीं कोने में लगाया एक छोटा तिरपाल
नीचे बिछाई थोड़ी-सी पुआल
महज़ तीन थैलों में उठाकर लाई गई गृहस्थी
और पीछे चलती हुई आई उसकी बच्ची और स्त्री

पास से उठाकर ईंटें चार बन गया चूल्हा
थोड़ी-सी सीलन
थोड़ा-सा धुआँ
थोड़ी कठिनाई भी
मगर उठी
आखि़र रोटी की आदिम गंध उठी

स्त्री ने बच्ची और पति को खिलाया
उसके बाद खु़द खाया

सामने के नल पर बर्तन धोये
तिनके की ओट में नहाया
थैले से निकाल कर आईना
कंघी की
बिन्दी रखी
बच्ची को चूमा
और हँसी

मेरा घर बनने से पहले ही बना
वहीं पर बना
अभी-अभी एक पूरा घर।