Last modified on 5 जुलाई 2016, at 04:43

घर से मंदिर में रोज़ जा के चराग़ / सिया सचदेव

घर से मंदिर में रोज़ जा के चराग़
मैं जलाती हूँ आस्था के चराग़

आईने में नज़र नहीं आते
आपकी दिलनशीं अदा के चराग़

हर वबा को शिकस्त दी मैंने
घर की देहलीज़ पर जला के चराग़

आंच आये न मेरे बच्चों पर
मैं जलाती रही दुआ के चराग़

दिल तो उसको ही दे रहा है सदा
जो बुझा कर गया वफ़ा के चराग़

खौफ़ इतना बढा अंधेरों का
लोग सोते रहे जला के चराग़

शाम होते ही जलने लगते हैं
आसमानों पे मुस्कुरा के चराग़