Last modified on 19 अगस्त 2013, at 15:10

चला जाता है कारवान-ए-नफ़स / 'वहशत' रज़ा अली कलकत्वी

चला जाता है कारवान-ए-नफ़स
न बाँग-ए-दरा है न सौत-ए-जरस

बरस कितने गुज़रे ये कहते हुए
के कुछ काम कर लेंगे अब के बरस

न वो पूछते हैं न कहता हूँ मैं
रही जाती है दिल की दिल में हवस

वो हसरत-ज़दा सैद मैं ही तो हूँ
है परवाज़ जिस की दुरून-ए-हवस

सितम हैं से ‘वहशत’ तेरी ग़फ़लतें
तुझे काश होता शुमार-ए-नफ़स