Last modified on 13 फ़रवरी 2012, at 23:12

जंगल में / प्रेमशंकर रघुवंशी

गूँथा जा रहा
आटे की तरह
पहाड़

फेंटे जा रहे
दूध दही की तरह
प्रपात

जंगल में
बारिश जो हो रही
प्यार की !!