Last modified on 13 जनवरी 2010, at 21:03

ज़ुल्फ़ें सीना नाफ़ कमर / जाँ निसार अख़्तर

ज़ुल्फ़ें सीना नाफ़ कमर
एक नदी में कितने भंवर

लाख तरह से नाम तेरा
बैठा लिक्खूँ कागज़ पर

रात के पीछे रात चले
ख़्वाब हुआ हर ख़्वाब-ए-सहर

कितना मुश्किल कितना कठिन
जीने से जीने का हुनर