Last modified on 26 दिसम्बर 2011, at 11:48

जाल से आगे / रमेश रंजक

दिन हमें जो तोड़ जाते हैं
वे इकहरे आदमी से जोड़ जाते हैं

पेट की पगडंडियों के
जाल से आगे
टूट जाते हैं जहाँ पर
ग्लोब के धागे
उस मनुजता की सतह पर छोड़ जाते हैं

हम स्वयं संसार होकर
हम नहीं होते
फूटते हैं रोशनी के
इस कदर सोते
हर जगह से देह-पर्वत फोड़ जाते हैं
               दिन हमें जो तोड़ जाते हैं