Last modified on 14 अक्टूबर 2013, at 14:30

जीवन / प्रताप सहगल

काश! जीवन को
नदी के जल की तरह से
बांधना भी संभव होता।

काश! जीवन को
छतरियों में कैद करना
मुमकिन होता।

काश! जीवन को
नाव की तरह
एक किनारे से
दूसरे किनारे तक
खेहा जा सकता।

जीवन तो
पानी पर फैली रेत-सा
अनन्त विस्तार है
छतरियों से बाहर निकलती हुई
अव्यवस्था है जीवन।
जीवन
चेहरों के पीछे छिपी हलचलों का
रहस्यमय आगार है

जीवन बनारस की सुबह है
बम्बई की शाम है
दिल्ली की दोपहरी है जीवन
कलकत्ता की रात का अल्पविराम है
छतरियों में कैद नहीं होता जीवन
न पंडों के बहीखातों में
जीवन तो झूमता है
गलियों
बाज़ारों
अहातों में।