Last modified on 6 मार्च 2017, at 18:21

टेढ़ी-मेढ़ी रेखा / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

जीवन क्या है?
वह टेढ़ी-मेढ़ी-सी रेखा
प्रथम और अन्तिम दो श्वास-
बिन्दुओं को जो मिला रही है।

और मृत्यु क्या?
‘वह, वह एक सरल-सी रेखा
अंतिम और प्रथम दो श्वास-
बिन्दुओं को जो मिला रही है।

30.10.76