Last modified on 25 दिसम्बर 2008, at 01:16

तूने प्यार किया / मरीना स्विताएवा


तूने प्यार किया मुझे
सच्चाई के झूठ
और झूठ की सच्चाई से।
तूने प्यार किया मुझे
अब बता कहाँ जाएँ
विदेश से भी आगे।

तूने मुझे प्यार किया
काल से अधिक दीर्घ-
हाथों के फैलाव से
तू अब नहीं करता प्यार मुझे-
सच्चाई है इन छह शब्दों में।


रचनाकाल : 12 अक्तूबर 1923

मूल रूसी भाषा से अनुवाद : वरयाम सिंह