Last modified on 29 जून 2014, at 13:56

तैयारी / लक्ष्मीकान्त मुकुल

उगा नहीं था चांद
तब भी जला चुके थे
तारे अपने दीये
उस काली रात में
सब निवृत्त हो चुके थे
अपने कामों से
आया मेरे मन में
घूम आउफं खेत-बधर से
देख आऊँ मक्का के खेत
सुन आऊँ पौधें की बातचीत
उछलते जा रहे थे पांव
मेड़ों की राह पकड़े
तब ही हकबका गये हम
कहीं से बहकर आती
आवाज को सुनकर
जैसे लगा
कि अगिया वैताल की तरह
गप्पें लड़ाते हुए लोग
खो दिये हों मानो
अपनी उम्मीदों के घड़े
खलबला गये थे
पेड़ों पर उफंघते पक्षी
और गरमा रहा था गांव
डरते हुए हम
बढ़ते गये सीवान की ओर
लगा कि जैसे तैयार हो चुकी हों
खेतों की पफसलें
चलने के लिए
उधर घुमड़ रहे थे बादल
टपकने लगा था आसमान।