Last modified on 20 जुलाई 2019, at 21:57

दाना-पानी देती है सिर्फ यह धरा! / मुकेश निर्विकार

बेशक,
कितने ही ऊँचे उड़ ले
धरती से
नील-गगन में पंछी

पर-
वापस आयेँगे
इसी धरा पर
फिर-फिर कर

क्योंकि-
आकाश
सिर्फ हवाबाजी कराता है

दाना-पानी देती है
सिर्फ यह धरा!