Last modified on 25 दिसम्बर 2011, at 01:24

दूरियों के पास / रमेश रंजक

दूरियों के पास
बैठे रहे हम-तुम
बेवज़ह ही जल-सतह
छू आदतन
एक संजीदा हवा-से
बहे हम-तुम

पास के
ज़िद्दी पहाड़ों की तरह
खुले हैं
आधी किवाड़ों की तरह

कथ्य सारा कह गए
अनकहे हम-तुम
ढहे हम-तुम
दीखते अनढहे हम-तुम
दूरियों के पास