Last modified on 20 नवम्बर 2017, at 16:08

धरती में डूब कर / इंदुशेखर तत्पुरुष

एक दिन
सूख जाता पानी
आग ठंडी पड़ जाती
हवा तो ठहरती ही क्या
कब की उड़ जाती कहां-कहां!
अन्ततः बची रहती धरती।
अमर हो जाती हैं वस्तुएं
धरती में डूब कर
धरती होकर।