Last modified on 28 दिसम्बर 2007, at 00:27

नई हावाओं का संगीत / सविता सिंह

वह एक औरत है

उसके पास अपनी एक फूटी कौड़ी भी नहीं

उसकी पीठ पर सदियों के नीले दाग़ हैं

मन में मगर नई हवाओं का संगीत