Last modified on 19 मई 2022, at 03:29

नहीं पतंग अकेली / दिनेश कुमार शुक्ल

नहीं पतंग अकेली
एक पतंग अकेली
नभ के आँगन को
थरथरा रही है

महाव्योम के परम-पुरातन
थिर-प्रपंच में
उथल पुथल-सी मचा रही है
भरी दुपहरी के सूरज को
चिढ़ा-चिढ़ा
तिलमिला रही है

डोर सँभाले ठुनकी देकर
पेंच काटते बालक की
चुटकी की ताकत का
परचम फरफरा रही है, और
गुरुत्वाकर्षण की ताकत को
हँस कर हरा रही है
एक पतंग अकेली

लेकिन नहीं पतंग अकेली
उसकी एक हजार सहेली
नीचे धरती पर जो आँखें
उसको ताक रहीं अलबेली
उन आँखों से ताकत पाती
जिससे ये पतंग उड़ पाती

छूती नील गगन की छाती
उड़ती परीलोक तक जाती
जब उड़ते-उड़ते थक जाती
आकर आँखों में सो जाती
आँखों में सपने बो जाती
यह जो एक पतंग अभी तक
नभ के आँगन को थरथरा रही है!