Last modified on 17 अक्टूबर 2010, at 23:50

नाच रहे पहले के / केदारनाथ अग्रवाल

नाच रहे पहले के
वही वही मोर;
नाच रहे पहले के
वही वही भालू।

गूँज रहा पहले का
वही-वही
हाड़-तोड़
कान-फोड़ हल्ला।

चालू है पहले की
वही-वही
भाग-दौड़ घोर।

उबल रहे पहले के
वही-वही
भाषण के सड़े-गले
आलू;
चाट रहे लोग-बाग
पाँवो के वही-वही तालू।

रचनाकाल: १८-०२-१९७७