Last modified on 13 सितम्बर 2009, at 23:23

निश्चय ही वहां / प्रेमशंकर रघुवंशी

छत के गमलों में गुलदाउदी
अबकी इतनी फूली इतनी
कि पत्ते तक नज़र नहीं आते
निश्चय ही तुमने जूडे में
वेणी सजाई होगी वहाँ

दिनों बाद बादलों के छँटते ही
सुबह से दमक रहा सूरज
निश्चय ही तुमने भाल पर
रोली की टिकुली लगाई होगी वहाँ

कल ही मणिहारिन
तुम्हारे लिए चूड़ियाँ दे गई
निश्चय ही तुम्हें रात भर
मंगल स्वप्न आते रहे होंगे वहाँ

आज तो उठते ही
घर में लगी तुम्हारी तस्वीर से
ढेरों बातें करती रही हमारी नन्हीं कृति
निश्चय ही तुम्हें दिनभर
हिचकियाँ आती रही होंगी वहाँ।।