Last modified on 24 जनवरी 2012, at 02:46

पास यूँ तो हर ख़ुशी है/ मनु भारद्वाज

पास यूँ तो हर ख़ुशी है
बस तुम्हारी ही कमी है

आपकी आँखों के अन्दर
शायरी ही शायरी है

मुद्दतों चक्खा न मय को
आज पी तो खूब पी है

मुफ़लिसी हो या मुहब्बत
बेबसी तो बेबसी है

अब न खोने का कोई ग़म
अब न पाने की ख़ुशी है

जिस्म है एक कब्र जैसा
रूह जैसे आदमी है

ऐ 'मनु' क्यूँ सोचते हो
फैसलों की ये घड़ी है