चलता हुआ भी
ठहरा हुआ सा लगता है
चलते-चलते रास्ते में
रुक जाता कहीं
तो देर तक अटका हुआ रहता है
नहीं! थकान या
कमजोरी से नहीं ऐसा होता
न सांसें फूलती इसकी
न पिण्डलियों की पेशियां कमजोर
न यह दीर्घसूत्री है, न कामचोर
फिर क्या है जो यह अक्सर
पिछड़ जाता दौड़ में
आखिर कोई तो बात होगी?
ज़रा गौर से देखिए बंधु,
कहीं इसकी पीठ पर भी तो आँख नहीं!