Last modified on 3 मई 2018, at 09:36

पुतली / जगदीश गुप्त

नाश औ निर्माण के दोनों ध्रुवों के बीच,
सारी ज़िन्दगी तिरती
जागरण में, स्वप्न में, सुख-दुख सँजोए —
ठीक पुतली की तरह फिरती

चिर-शयन बन
शीश पर जब मृत्यु आ घिरती,
फिर नहीं फिरती,नहीं तिरती।